आज इगलास में करोड़ों की सौगात की बरसात करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सवा दो से पौने तीन बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। जिसमें वह अलीगढ़ के विकास कार्य, प्रमुख समस्याओं के समाधान, इगलास विधानसभा के उपचुनाव की वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जानकारी करेंगे। अंदरखाने इसी दौरान संभावित प्रत्याशी और उसकी दावेदारी पर भी मंथन होगा। तीन बजे वह फीरोजाबाद रवाना होंगे।
सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यक्रम पंडाल को16 ब्लाकों में बांटा गया है। 12 ब्लाक में 18 हजार लाभार्थी तो चार ब्लाकों में वीआईपी और मीडिया गैलरी बनाई गई है। मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने शुक्रवार को पूरे दिन यहां तैयारियों को अमलीजामा पहनाया।
कार्यक्रम में 1100 करोड़ की 172 योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ 183 अन्य आगामी योजनाओं का शिलान्यास होगा। इसके लिए 17 से ज्यादा विभागों से संबंधित 352 शिला पट्टिकाएं बनवाई गई हैं। 35 मजिस्ट्रेट और बड़े पैमाने पर जोन, स्थानीय पुलिस फोर्स सुरक्षा में मुस्तैद रहेगा। खुफिया तंत्र भी पल पल की गतिविधियों पर नजर रखेगा।