क्या उभ्भा के पीड़ितों से माफी मांगेंगी शहजादी : योगी

सोनभद्र के उभ्भा गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ। - फोटो : bharat rajneeti
उभ्भा नरसंहार के बाद दूसरी बार यहां पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा, उभ्भा में जो दुखदायी घटना हुई, उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। कांग्रेस के शासनकाल में ग्रामीणों की भूमि को स्मारक बनाकर छीन लिया गया था। यह कांग्रेस का पुराना पाप है, जिसे हमारी सरकार सुधार रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं, उनकी पार्टी ने जिस तरह गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित रखा, उसके लिए वो माफी मांगेंगी? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘शहजादी’ उभ्भा नरसंहार प्रकरण पर सिर्फ राजनीति कर रही हैं।
जमीन के विवाद में 17 जुलाई को 11 लोगों की हत्या के बाद सुर्खियों में रहे सोनभद्र के उभ्भा गांव में मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को 340 करोड़ की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। 281 लोगों को 852 बीघा भूमि के पट्टे के स्वीकृति पत्र सौंपे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 1952 से 55 तक कांग्रेस ने जनता के हक को छीनने का काम किया था। 1952 तक जमीनों पर गरीबों का हक था। लेकिन, उनकी जमीनें छिन गईं। जो मालिक था, उसे बंधुआ मजदूर बना दिया गया।
जमीन के विवाद में 17 जुलाई को 11 लोगों की हत्या के बाद सुर्खियों में रहे सोनभद्र के उभ्भा गांव में मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को 340 करोड़ की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। 281 लोगों को 852 बीघा भूमि के पट्टे के स्वीकृति पत्र सौंपे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 1952 से 55 तक कांग्रेस ने जनता के हक को छीनने का काम किया था। 1952 तक जमीनों पर गरीबों का हक था। लेकिन, उनकी जमीनें छिन गईं। जो मालिक था, उसे बंधुआ मजदूर बना दिया गया।
कांग्रेस के नेता ने यहां फर्जी कृषि समिति बनाकर उसके नाम पर उभ्भा व सपही के गरीबों के हक को छीन लिया था। यहां के गरीबों, वनवासियों, नागरिकों का हक देने के लिए आज मैं खुद आपके बीच आया हूं। कहा कांग्रेस, सपा, बसपा किसी ने आपकी आवाज नहीं सुनी।
हमने जांच कराई तो पता चला कि अकेले सोनभद्र में एक लाख बीघा जमीन पर कब्जा कर गरीबों को जमीनों से वंचित कर दिया गया। सीएम ने कहा कि सोनभद्र में नई तहसील का गठन होगा। उभ्भा गांव में पुलिस चौकी और कस्तूरबा विद्यालय बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री इससे पहले 21 जुलाई को भी उभ्भा पहुंचे थे।
हमने जांच कराई तो पता चला कि अकेले सोनभद्र में एक लाख बीघा जमीन पर कब्जा कर गरीबों को जमीनों से वंचित कर दिया गया। सीएम ने कहा कि सोनभद्र में नई तहसील का गठन होगा। उभ्भा गांव में पुलिस चौकी और कस्तूरबा विद्यालय बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री इससे पहले 21 जुलाई को भी उभ्भा पहुंचे थे।
एसआईटी की रिपोर्ट मिलते ही की जाएगी बड़ी कार्रवाई :
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र एवं मिर्जापुर में गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने वालों को बेनकाब करने के लिए एसआईटी गठित की गई है, जो तीन माह में रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट मिलते ही सरकार बड़ी कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र एवं मिर्जापुर में गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने वालों को बेनकाब करने के लिए एसआईटी गठित की गई है, जो तीन माह में रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट मिलते ही सरकार बड़ी कार्रवाई करेगी।