अमेठी दौरे का दूसरा दिन, लोगों से मिलकर कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने सुनी समस्याएं
अमेठी में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी। - फोटो : bharat rajneeti
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने अमेठी दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत जनता की समस्याओं को सुनने के साथ शुरू की। बृहस्पतिवार सुबह से ही गौरीगंज स्थित उनके अस्थायी आवास पर लोगों की भीड़ लगने लगी। उन्होंने लोगों से मिलकर समस्याएं सुनी। लोगों ने उन्हें शिकायती पत्र भी सौंपे। इसके बाद वह जवाहर नवोदय विद्यालय आयोजित आशा सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लए निकल पड़ी।
रास्ते में गौरीगंज के जीआईसी मोड़ के सामने स्थित अमर चौरसिया के किराना स्टोर में बीते मंगलवार को आग लगने से लाखों का माल जल गया था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दुकान में पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उन्होंने दुकान मालिक से दुकान के बीमा को लेकर जानकारी ली।