
इमरान खान ने भारतीय सेना का नाम लेते हुए कहा है कि कश्मीर में घेराबंदी की गई है। इस कारण से अब पाकिस्तान रैली कर दुनिया को संकेत देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों को ये दिखाना चाहता है कि वह उनके साथ है।
बता दें इससे एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन के सत्र में भी भारत ने पाकिस्तान का झूठ दुनिया के सामने बेनकाब किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के नेतृत्व में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर पर मनगढ़ंत कहानी सुनाई।
जिसका जम्मू-कश्मीर के राजनयिक विमर्श आर्यन ने तुरंत खंडन किया। पाकिस्तान के आरोपों का जवाब देते हुए प्रथम सचिव आर्यन ने कहा, 'अनुच्छेद 370 भारत के संविधान का अस्थायी प्रावधान था, इसमें बदलाव करना भारत का आंतरिक मामला और अधिकार है।'
यूएनएचआरसी में विदेश मंत्रालय के प्रथम सचिव विमर्श आर्यन ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा, 'अनुच्छेद 370 भारतीय संविधान का एक अस्थायी प्रावधान था, इसमें बदलाव करना पूरी तरह भारत का आतंरिक मामला और अधिकार है।'