
बिल का भुगतान नहीं करने पर सात सितंबर को कनेक्शन काटने की तिथि भी निर्धारित की गई है। अब उपभोक्ता बिल लेकर विभाग का चक्कर लगा रहा है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
शहर के विनायका स्थित ओ ग्रेव पब्लिक स्कूल में विभाग की ओर से बिल भेजा गया है। स्कूल प्रबंधन ने जब बिल पर दर्ज राशि को देखा तो होश उड़ गए। प्रबंधक बिल को लेकर विभाग पहुंचे तो वहां पहले तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था लेकिन जब अधिकारियों तक बात पहुंची तो पता चला कि इस तरह की गड़बड़ी साफ्टवेयर से हो गई है। अब वह गड़बड़ बिल को सुधरवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता विजय पाल ने बताया कि इस तरह का मामला मेरी जानकारी में नहीं है और न ही कोई शिकायत मिली है। कार्यालय में अगर इस तरह का कोई बिल आया होगा तो इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद मामले का निस्तारण कराया जाएगा।