बीएमडब्ल्यू कार रोकने पर रईसजादों ने हवलदार को पीटा, पार्टी कर घर जा रहे थे आरोपी

शनिवार रात अमर कॉलोनी थाना की पुलिस गढ़ी चौक के पास पिकेट लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। करीब तीन बजे रात ग्रेटर कैलाश की ओर से एक बीएमडब्ल्यू कार आ रही थी। पिकेट पर तैनात हवलदार शेर सिंह ने कार को रूकने का इशारा किया। लेकिन कार चला रहे वैभव ने रफ्तार बढ़ा दी।
शेर सिंह ने बेरीकेट को सामने कर कार को रोक लिया। कार रूकते ही वैभव बाहर निकलकर शेर सिंह से झगड़ा करने लगा। इसी दौरान कार में बैठे उसके तीनों दोस्त बाहर उतरे और शेर सिंह से मारपीट करने लगे। अन्य पुलिसकर्मी ने बीच बचाव कर थाने को घटना की जानकारी दी।
थाने से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने चारों आरोपियों को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि एक आरोपी रेस्तरां चलाता है। उसका गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई जगहों पर रेस्तरां के चेन हैं। दिल्ली में भी उसका रेस्तरां था, जो बंद हो चुका है। आरोपियों ने बताया कि सभी ग्रेटर कैलाश से पार्टी कर फरीदाबाद स्थित घर लौट रहे थे।