डीयू में प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

सीपीसी अधिकारियों के अनुसार, विद्यार्थी प्लेसमेंट व इंटर्नशिप में हिस्सा लेने के लिए http:placement.du.ac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। डीयू के एसओएल (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) व नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के विद्यार्थी भी पंजीकरण कर सकते हैं, लेकिन वह प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं ले सकते। उनका डाटाबेस कंपनी की जरूरत के हिसाब से भेजा जाएगा।
ई-मेल के माध्यम से एक लॉग इन आईडी बनाना होगा और ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। आईडी तैयार होने पर उसका प्रिंट आउट लेकर विद्यार्थियों को अपना फोटो लगाकर इसे अपने विभागाध्यक्ष व कॉलेज प्रिंसिपल से प्रमाणित कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अक्तूबर से प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो सकती है।