महाराष्ट्र: चुनाव से पहले एनसीपी को झटका, विधायक भास्कर जाधव का इस्तीफा

इससे पहले उन्होंने कहा था कि मैंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ कुछ सप्ताह पहले मुलाकात की थी और उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होने की पेशकश की थी। आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर गुहानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर जाधव ने कहा था कि वह ऐसा चाहते हैं लेकिन यह पूरी तरह शिवसेना के नेतृत्व पर निर्भर करेगा।
बता दें कि जाधव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत शिवसेना से की थी। लेकिन वर्ष 2000 में वह राकांपा में शामिल हो गए और बाद में राज्य की कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में मंत्री भी बने।