पत्नी से लड़ाई के बाद कांस्टेबल ने की तीन बेटों की हत्या, पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : bharat rajneeti
गुजरात पुलिस के जवान ने पत्नी से झगड़े के बाद अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद कांस्टेबल सुखदेव सियाल ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। भावनगर पुलिस अधीक्षक जयपाल सिंह राठौर के मुताबिक, रविवार दोपहर सुखदेव और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला तूल पकड़ता गया और बात झगड़े तक पहुंच गई।
पत्नी से लड़ाई के बाद कांस्टेबल सुखदेव ने सरकारी आवास में अपने तीन नाबालिग बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। मारे गए बच्चों की पहचान कौशल (9), उद्धव (5) और तीन साल के मनमीत के रूप में हुई है। कांस्टेबल सुखदेव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात था।