मुख्यमंत्री फडणवीस ने ईवीएम पर आरोपों को लेकर विपक्ष को मंदबुद्धि बच्चे के समान बताया

फडणवीस ने कहा, कांग्रेस और राकांपा की हालत एक मंदबुद्धि बच्चे की तरह है जो बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं करता और अनुत्तीर्ण हो जाता है, फिर बाद में कलम पर दोष मढ़ता है। जब राकांपा की उम्मीदवार सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव जीतीं तो ईवीएम के साथ कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन जब अन्य जगहों पर भाजपा की जीत हुई तो उन्होंने मशीनों पर इसका दोष मढ़ दिया।
उन्होंने कहा, ईवीएम के साथ कोई समस्या नहीं बल्कि यह आपके दिमाग का फितूर है।