जानिए भारतीय वायुसेना के पहले राफेल विमान के टेल नंबर 'आरबी 01' के पीछे की कहानी
राफेल विमान
खास बातें
- फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन कर रही है राफेल विमानों का निर्माण
- वायु सेना को मिलेंगे 36 विमान, 60 हजार करोड़ में हुआ था सौदा
- खरीद के लिए बातचीत में भदौरिया ने निभाई थी अहम भूमिका
- एक अक्तूबर को वायु सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे भदौरिया
भारतीय वायुसेना को उसका पहला राफेल विमान बहुत जल्द मिलने वाला है। इसे आठ अक्तूबर को आधिकारिक रूप से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि वायुसेना को कुल 36 राफेल विमान मिलेंगे। एक रोचक तथ्य यह है कि भारतीय वायुसेना के पहले राफेल विमान के पिछले हिस्से पर 'RB 01' लिखा होगा। रक्षा सूत्रों के मुताबिक यह टेल नंबर अगले वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के नाम पर है।
भारत और फ्रांस के बीच 60 हजार करोड़ रुपये के राफेल सौदे के तहत पहले विमान को भारत की रजामंदी के आधार पर सौंपा जाना था। यह विमान अभी करीब सात महीने तक फ्रांस में रहेगा। इस दौरान इसका ट्रायल होगा। इसके बाद भारत लाया जाएगा।
भदौरिया ने खरीद के लिए बातचीत में निभाई थी अहम भूमिका
बता दें कि एयर मार्शल भदौरिया ने 36 जेट विमानों की खरीद के लिए बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आरकेएस भदौरिया एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ के सेवानिवृत्त होने के बाद एक अक्तूबर को वायु सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे।
एयर मार्शल भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने योग्यता के क्रम में पहले स्थान पर रहने के लिए एनडीए में प्रतिष्ठित 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' जीता था और जून 1980 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था।
फ्लाइट और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं एयर मार्शल भदौरिया
विभिन्न विमानों के साथ अपनी दक्षता के अलावा, भदौरिया एक प्रायोगिक टेस्ट पायलट, कैट 'ए' क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और एक पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं।
भदौरिया ने रूस में एयर अताशे, एयर स्टाफ के असिस्टेंट चीफ, एनडीए के कमांडेंट, सेंट्रल एयर कमांड पर वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर, डिप्टी चीफ ऑफ दि एयर स्टाफ और दक्षिण एयर कमांड के एयर चीफ ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में सेवाएं दी है।
उन्होंने एक मई को उप वायु सेना प्रमुख का पद संभाला था। इससे पहले वह बंगलूरू में ट्रेनिंग कमांड का नेतृत्व कर रहे थे।