केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को बताई सरकार की विकास योजनाएं

हाल में शुरू हुए फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ने के लिए युवाओं का आह्वान किया। उदय प्रताप शिक्षा समिति से संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं की ओर से छात्रों ने राजर्षि को भावांजलि दी।
केंद्रीय मंत्री ने कॉलेज प्रशासन से कहा कि वे छात्रों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था कराएंगे। उनके लिए अप्रेंटिश का इंतजाम किया जाएगा। राजर्षि के योगदान की चर्चा करते हुए उनके सपनों को साकार करने के लिए कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। छात्रों को राजनीति के साथ-साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
अपने विद्यार्थी जीवन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रसंघ के पदाधिकारी के रूप में उन्होंने हमेशा पढ़ाई के मुद्दे पर कुलपति से बात की। शिक्षकों से कहा कि वे विद्यार्थियों को इस ढंग से तैयार करें कि उनकी प्रतिभा निखर सके।
विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने कहा कि राजर्षि ने जीवन में अनुशासन को बहुत महत्व दिया है। हमें इसका ध्यान रखना होगा। एक छोटी सी भूल या असावधानी से छवि बिगड़ती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति और प्रबंध समिति के अध्यक्ष डीपी सिंह ने की। इस मौके संयुक्त सचिव केपी सिंह रहे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डा. विजय बहादुर सिंह ने किया। संचालन डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने किया।