नोएडा में सड़क किनारे खड़ी कार के डेढ़ मिनट में दो चालान

उन्होंने एनआरआई कट के पास गाड़ी रोकी और उसी में बैठकर बस का इंतजार करने लगे। 5 से 6 मिनट तक उनकी कार रोड पर खड़ी रही। कुछ देर में वह रिश्तेदार को रोड पर उतारने के बाद चल दिए। करीब 15 मिनट बाद मोबाइल पर एक बजकर 3 मिनट 26 सेकेंड पर 500 रुपये के चालान का मेसेज आया।
उसमें लिखा था कि पब्लिक प्लेस पर खतरनाक तरीके से गाड़ी पार्किंग की है। चालान उन्होंने पेटीएम से जमा कर दिया। आरोप है कि करीब 30 मिनट बाद दूसरा मेसेज आया। जिसमें 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। मेसेज में चालान का समय एक बजकर चार मिनट 50 सेकेंड लिखा था।
आरोप है की डेढ़ मिनट के अंतराल में एक ही धारा में दो ई चालान हुए हैं। उन्होंने गाड़ी रोड के साइड में खड़ी की थी और वह खुद गाड़ी में बैठे रहे। बावजूद चालान कर दिया गया। मौके पर खड़े पुलिसकर्मी गाड़ी हटाने के लिए बोल सकते थे। उन्होंने सोमवार को बीटा-2 कोतवाली में शिकायत की है।
एक ही जगह गाड़ी खड़ी होने पर अलग-अलग पुलिस कर्मी ने संवादहीनता होने के चलते चालान कर दिए होंगे। अगर एक ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने डेढ़ मिनट के अंतराल में चालान किया है तो वह गलत है। गाड़ी मालिक को घबराने की जरूरत नहीं है। चालान निरस्त कराया जा सकता है।
राम सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर