पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी के नेता ने भारत से मांगी शरण, परिवार सहित पंजाब पहुंचे

खास बातें
मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं
हिंदुओं और सिखों पर बढ़ा जुल्म
वीजा पर आए भारत
किराए के मकान में कर रहे गुजारा
दो साल जेल में बिताए
लेकिन बलदेव को ऐसे समय में रिहा किया गया जब विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने में महज दो दिनों का वक्त बचा था। इस मामले में बरी होने के बाद बलदेव को शपथ भी दिलाई गई लेकिन वह महज 36 घंटे तक ही विधायक पद पर रहे। बलदेव का कहना है कि इमरान खान से उन्हें उम्मीदें थीं कि वह एक नया पाकिस्तान बनाएंगे लेकिन वो अपनी जनता, खासतौर पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रहे हैं।