पश्चिम बंगाल: पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह घायल

- फोटो : bharat rajneeti
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना जिले के कांकिनाड़ा में रविवार को कथित पुलिस लाठीचार्ज में बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह घायल हो गए। उनके सिर में चोट आई है। खून से सनी शर्ट पहने और सिर पर बंधी पट्टी में सिंह ने दावा किया कि बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने लाठी से उनके सिर पर वार किया। सांसद ने कहा कि वर्मा की अगुवाई में पुलिस वालों ने श्यामनगर में भाजपा दफ्तर पर कब्जे के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे कार्यकर्ताओं पर हमला किया। इससे पहले कथित टीएमसी समर्थकों ने सुबह श्यामनगर रेलवे स्टेशन के पास सांसद की कार में तोड़-फोड़ भी की थी।
वहीं, पुलिस अधिकारी का दावा है कि कांकिनाड़ा में दो गुटों के बीच संघर्ष में पथराव के दौरान सिंह को सिर में चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस दल के मौके पर पहुंचते ही उस पर पथराव शुरू कर दिया। उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए
तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चार बार विधायक रहे अर्जुन सिंह ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। और आम चुनाव में भाजपा के टिकट पर बैरकपुर सीट से सांसद चुने गए। उसके बाद से भाटपाड़ा और कांकिनाड़ा इलाके हिंसा की चपेट में हैं। रविवार सुबह श्यानगर स्थित एक पार्टी दफ्तर पर कब्जे के मुद्दे पर दोनों दलों (भाजपा व तृणमूल कांग्रेस) के समर्थकों के बीच नए सिरे से हिंसक झड़पें हुईं।
वहीं, पुलिस अधिकारी का दावा है कि कांकिनाड़ा में दो गुटों के बीच संघर्ष में पथराव के दौरान सिंह को सिर में चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस दल के मौके पर पहुंचते ही उस पर पथराव शुरू कर दिया। उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए
तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चार बार विधायक रहे अर्जुन सिंह ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। और आम चुनाव में भाजपा के टिकट पर बैरकपुर सीट से सांसद चुने गए। उसके बाद से भाटपाड़ा और कांकिनाड़ा इलाके हिंसा की चपेट में हैं। रविवार सुबह श्यानगर स्थित एक पार्टी दफ्तर पर कब्जे के मुद्दे पर दोनों दलों (भाजपा व तृणमूल कांग्रेस) के समर्थकों के बीच नए सिरे से हिंसक झड़पें हुईं।
नड्डा ने लगाया तृणमूल पर पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की ‘हत्या’ का आरोप

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस कार्रवाई में पार्टी सांसद अर्जुन सिंह के घायल होने के बाद नड्डा ने यह टिप्पणी की।
नड्डा ने एक ट्वीट में दावा किया कि अर्जुन सिंह और उनके विधायक पुत्र पवन सिंह पर हमला किया गया क्योंकि तृणमूल उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा दफ्तर पर कब्जा करना चाहती थी।
नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा कार्यालय पर कब्जे का प्रयास और भाजपा सांसद अर्जुन सिंह व विधायक पवन सिंह से हिंसा बेहद निंदनीय है। ऐसे गलत तरीकों को अपनाकर तृणमूल पश्चिम बंगाल में बार-बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
उत्तर 24 परगना जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कांकीनारा इलाके में सड़क पर लगाए गए जाम को खुलवाने के लिये पुलिस द्वारा कथित तौर पर किये गए लाठीचार्ज में अर्जुन सिंह रविवार को घायल हो गए थे।
उन्होंने दावा किया कि बैरकपुर पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने उन्हें मारा जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। भाजपा सांसद ने कहा कि वर्मा ने पुलिस बल के साथ श्यामनगर में पार्टी कार्यालय पर कब्जे के विरोध में “शांतिपूर्ण” प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया।
नड्डा ने एक ट्वीट में दावा किया कि अर्जुन सिंह और उनके विधायक पुत्र पवन सिंह पर हमला किया गया क्योंकि तृणमूल उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा दफ्तर पर कब्जा करना चाहती थी।
नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा कार्यालय पर कब्जे का प्रयास और भाजपा सांसद अर्जुन सिंह व विधायक पवन सिंह से हिंसा बेहद निंदनीय है। ऐसे गलत तरीकों को अपनाकर तृणमूल पश्चिम बंगाल में बार-बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
उत्तर 24 परगना जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कांकीनारा इलाके में सड़क पर लगाए गए जाम को खुलवाने के लिये पुलिस द्वारा कथित तौर पर किये गए लाठीचार्ज में अर्जुन सिंह रविवार को घायल हो गए थे।
उन्होंने दावा किया कि बैरकपुर पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने उन्हें मारा जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। भाजपा सांसद ने कहा कि वर्मा ने पुलिस बल के साथ श्यामनगर में पार्टी कार्यालय पर कब्जे के विरोध में “शांतिपूर्ण” प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया।