शिक्षिका हत्याः रातभर हुए झगड़े के बाद पति ने ही मारी थी गोली, गिरफ्तार

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि वारदात के बाद शुरुआत से ही पुलिस को शिवांगी के पति प्रशांत पर शक था। सारे साक्ष्यों और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि घर में गोली चली, लेकिन प्रशांत के पिता दिनेश कसाना, मां और बहन को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।
मामले में इन लोगों का हाथ है या नहीं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि प्रशांत की बहन अपने ससुराल वालों से झगड़ा कर तीन बच्चों को लेकर मायके आ गई थी। इसी बात पर शिवांगी का अपने पति से झगड़ा होता था। शिवांगी का मकान पहले ही छोटा था, उस पर ननद के आने से घर में हमेशा शोरगुल रहता था।
मंगलवार देर रात प्रशांत शराब के नशे में घर पहुंचा, तो शिवांगी और उसके बीच खूब झगड़ा हुआ। झगड़ा सुबह चार बजे तक चला। इसके बाद शिवांगी सो गई। सूत्रों का कहना है कि आरोपी प्रशांत ने सोते समय अपनी पत्नी को दायीं ओर से गोली मार दी। इसके बाद वह वहीं बैठा रहा। काफी सोचने के बाद आरोपी ने हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए पत्नी को अस्पताल ले जाने का नाटक किया।
10.36 बजे वह शिवांगी को लेकर मैक्स अस्पताल पहुंचा, जहां से पुलिस को उसकी मौत की सूचना मिली। बाद में पुलिस ने प्रशांत को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। प्रशांत लगातार शिवांगी के आत्महत्या करने की बात करने लगा, लेकिन छानबीन के बाद उसकी पोल खुली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को सब्जी मंडी मॉर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शिवांगी का शव परिवार के हवाले कर दिया।
पिता ने पूरे परिवार पर हत्या करने का लगाया आरोप
शिवांगी के पिता राजीव नरूला ने बताया कि शिवांगी, उसके सास-ससुर और ननद 60 गज के मकान में एक ही फ्लोर पर रहते थे। बुधवार को उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और सास-ससुर और ननद को इसकी भनक तक नहीं लगी। राजीव का आरोप है कि प्रशांत और उसका पूरा परिवार शिवांगी की हत्या में शामिल है।
इन लोगों ने मिलकर बेटी को मारा है। अगर उनकी बेटी की हत्या नहीं हुई तो गोली लगने के फौरन बाद प्रशांत के परिवार ने मायके वाले को सूचना क्यों नहीं दी थी। राजीव ने मांग की है कि पुलिस को प्रशांत के परिवार के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।