हर्षवर्धन ने केजरीवाल को बताया अराजकतावादी, मुख्यमंत्री पर लगाए कई गंभीर आरोप

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आप ने अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले गरीब लोगों के साथ विश्वासघात किया है। हर बार लोगों को कॉलोनियां नियमित करने का सपना दिखाया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री का पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया है, क्योंकि उनके प्रशासन के सिद्धांत, ढकोसला और व्यापक भ्रष्टाचार पर आधारित हैं। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर झूठ, तिकड़मबाजी और धोखा देने के आरोप भी लगाए।
डॉ. हर्षवर्धन ने पूछा कि क्या अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की उनकी जिम्मेदारी नहीं है? बीते 17 जुलाई को सीएम केजरीवाल ने बयान दिया था कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने नवंबर 2015 में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के प्रस्ताव पर केंद्र ने अब मंजूरी दी है।
दावा भी किया कि राज्य सरकार ने अपने मंत्रिमंडल की मंजूरी से सिफारिश की है कि 1 जनवरी 2015 तक की अनधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक दिया जाए। कांग्रेस सरकार भी वर्ष 2007 से लेकर 2013 में अनधिकृत कॉलोनी को नियमित करने में बुरी तरह असफल रही थी। कांग्रेस सरकार भी सीमाओं का रेखांकन नहीं किया।
ठीक इसी तरह का धोखा आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आने वाले गरीब परिवारों को दिया। केंद्र की पांच लाख रुपये के सालाना स्वास्थ्य बीमा योजना से गरीबों को दिल्ली सरकार ने दूर रखा।