आईएसआईएस के 127 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 125 की सूची तैयार: एनआईए

एनएसए ने आगे कहा, 'आज पाकिस्तान पर जो सबसे बड़ा दबाव है वह वित्तीय कार्रवाई कार्यबल की कार्यवाही के कारण है। इसने उसके ऊपर इतना दबाव बनाया है कि जो शायद किसी अन्य कार्रवाई से नहीं हो सकता था। आतंकवाद से लड़ने के लिए सबसे बड़ी बाधाओं में से एक केंद्रीय आतंकवाद निरोधी एजेंसी की कमी है।'
एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने कहा, 'आईएसआईएस के अधिकांश मामलों में अभियुक्त यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें जाकिर नाइक और अन्य इस्लामी प्रचारकों के वीडियो के जरिए कट्टरपंथी बनाया गया। इसी कारण हमने नाइक और उनकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जम्मू-कश्मीर में आतंक के वित्त पोषण के मुख्य मामले में विशेष संगठनों के प्रमुखों और शीर्ष अलगाववादी नेताओं के को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। अभी तक किसी को भी जमानत नहीं मिली है। उन्हें हवाला ट्रांसफर और तोहफे के रूप में पाकिस्तान उच्चायोग पैसा भेजा करता था।'
उन्होंने आगे कहा, 'पंजाब में आतंकी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए सीमा पार से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 16 को आठ मामलों में लक्षित हत्याओं के लिए गिरफ्तार किया गया है। इसमें खालिस्तान लिबरेशन फोर्स की संलिप्तता भी पाई गई है। इसके लिए ब्रिटेन, इटली, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया से फंड भेजे जाते थे।'
आलोक मित्तल ने कहा, 'सिख फॉर जस्टिस की भारच विरोधी गतिविधियों के आधार पर उनके खिलाफ ताजा मामला दर्ज किया गया है। वह सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रहे हैं और सिख युवकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल यूपी के शामली से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वह 'रेफरेंडम 2020' के लिए युवकों को भड़का रहे थे।'