जस्टिस झा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, सात उच्च न्यायालयों को मिले नए चीफ जस्टिस

विधि मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि हाल में कई हाईकोर्ट के जजों को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने से ये पद खाली थे। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज जेके माहेश्वरी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस एके गोस्वामी को सिक्किम हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस बिश्वनाथ सोमादर और तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट तथा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस पीवी संजय कुमार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट भेजा गया है।
गौरतलब है कि जस्टिस वी रामसुब्रमणियन, जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस एस रविंद्र भट और जस्टिस ऋशिकेष रॉय को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया है। इससे पहले ये सभी क्रमश: हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा, राजस्थान और केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे।