केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह के पूर्व सलाहकार की बेटी गिरफ्तार, भाई को बचाने के लिए रची ये साजिश

सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सांकेतिक तस्वीर
गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह के पूर्व राजनीतिक सलाहकार डॉ. एसपी सिंह की बेटी को कविनगर थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह अपने फुफेरे भाई को मुकदमे से बचाने के नाम पर 50 लाख रुपये मांग रही थी। गौरतलब है कि बीते दिनों डॉ. एसपी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें रंगदारी के मुकदमे में पीड़ित भांजा भी सहआरोपी है। उक्त मामले में गैंगस्टर न लगने देने की बात कहकर युवती उससे रकम मांग रही थी।
राजनगर निवासी पल्लव कुमार सिंह ने पिछले महीने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि डॉ. एसपी सिंह उनके मामा लगते हैं। उनकी बेटी आरुषि उन्हें व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर 50 लाख रुपये की मांग कर रही थी।
राजनगर निवासी पल्लव कुमार सिंह ने पिछले महीने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि डॉ. एसपी सिंह उनके मामा लगते हैं। उनकी बेटी आरुषि उन्हें व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर 50 लाख रुपये की मांग कर रही थी।
पल्लव कुमार सिंह का कहना है कि आरुषि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट न लगने देने की बात कह रही थी। वह पुलिस में सेटिंग होने का झांसा देकर उससे रकम ऐंठना चाह रही थी।
काफी दिनों तक परेशान होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। एसएचओ अनिल कुमार शाही ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद ईस्ट ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली निवासी आरुषि को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
काफी दिनों तक परेशान होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। एसएचओ अनिल कुमार शाही ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद ईस्ट ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली निवासी आरुषि को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।