खाली पड़ी सरकारी जमीन, बंगलों और फ्लैटों पर तैनात होंगे निजी सुरक्षाकर्मी

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में ऐसी हजारों संपत्ति हैं जो खाली पड़ी हुई हैं। इनके आधिकारिक मालिकों की गैरहाजिरी में इन पर अतिक्रमण होता रहता है। ऐसी ही संपत्तियों को कब्जे से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद अगर इन पर अतिक्रमण होता है तो एजेंसी को जमीन, बंगले या फ्लैट पर अनाधिकृत कब्जा रहने तक हर दिन 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
सरकार के अनुमानों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी की नियुक्ति के लिए 93 लाख रुपये की जरूरत होगी। इन संपत्तियों में नियुक्त किए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों के पास न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। एजेंसी की सेवा शुरू होते ही उसे रोजाना सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की विस्तृत रिपोर्ट देनी होगी। सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार और आचरण के लिए भी एजेंसी ही जिम्मेदार होगी।