यूपी 100 का सिपाही कर रहा था नकली नोटों की सप्लाई, दो गिरफ्तार

उनके पास 74400 रुपये नकली और 1410 रुपये असली बरामद हुए। नकली राशि दो-दो सौ रुपये की शक्ल में थी। इन लोगों ने पूछताछ में अपने नाम अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भसराला निवासी यावर अली पुत्र मकसूद अली और इरशाद पुत्र इसरार बताए। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन तक नकली नोटों की सप्लाई उनके गांव का मुजीब अंसारी पुत्र अब्दुल हसीब और बरेली में यूपी-100 पर तैनात सिपाही जितेंद्र करता है। वह नकली नोट अधिकतर रात में चलाते हैं।
पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ धारा 420, 489 (सी) आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं सिपाही के संबंध में रिपोर्ट बनाकर बरेली पुलिस मुख्यालय भेजी गई है। पकड़े गए लोगों को जेल भेज दिया गया है।
बदायूं में तैनात रहा है सिपाही
नकली नोट खपाने में जिस सिपाही का नाम सामने आया है, उसकी बदायूं जिले में भी पोस्टिंग रही है। कुछ दिन पहले ही सिपाही का ट्रांसफर बरेली हुआ है। तैनाती के दौरान उसकी जिले के दर्जनों लोगों से जान पहचान हुई थी। मुजीब उसका साथी रहा है।
अलापुर इंस्पेक्टर कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि मुजीब और सिपाही जितेंद्र मिलकर किसी प्रिटिंग प्रेस पर नकली नोट छापते थे। हमने सिपाही के संबंध में पूरी रिपोर्ट बनाकर एसएसपी बरेली को भेज दी है। बाकी कार्रवाई यहां से हो गई है। चारो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।