
दुनिया के सबसे ऊंचे जंग के मैदान सियाचिन को भारत पर्यटकों के लिए खोलना चाहता है। मगर पाकिस्तान इस योजना को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। करीब 19 हजार फीट पर मौजूद सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने की योजना को पाकिस्तान ने गुरुवार को नकार दिया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'भारत ने जबरन सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जा किया हुआ है और यह एक विवादित क्षेत्र है। आखिर भारत इसे पर्यटकों के लिए कैसे खोल सकता है?'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले महीने 21 अक्तूबर को कहा था कि केंद्र सरकार ने सियाचिन बेस कैंप से कुमार पोस्ट तक के पूरे क्षेत्र को पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है। फैजल ने कहा कि पाकिस्तान को इस मामले में भारत की ओर से कुछ अच्छे या सकारात्मक की उम्मीद नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के खुलने के बाद श्रद्धालुओं के यहां आने पर भी रोड़े अटकाए। फैजल ने कहा कि 5000 लोगों को करतारपुर आने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वास्तविक संख्या इससे काफी कम रहीं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसी महीने नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। इसके बाद से भारतीय नागरिक भी यहां स्थित गुरुद्वारे में दर्शन के लिए जा सकते हैं। यह कॉरिडोर गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब से जोड़ता है।