
अमित शाह ने कहा, 'ये राहुल बाबा कहते हैं कि एनआरसी क्यों ला रहे हो? घुसपैठियों को क्यों निकाल रहे हो? कहां जाएंगे, क्या कहेंगे? क्यों भाई आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या? 2024 के पहले देश से एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा सरकार करने वाली है।' झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के लिए बहरागोड़ा से पहले अमित शाह ने राज्य के चक्रधरपुर में रैली को संबोधित किया।