
नागरिकता संशोधन कानून पर अफवाहों से दूर रहो। ये शहर आपका है, इसे बचा लो। किसी को शिकायत हो तो शांतिपूर्वक हमें बताओ। कोई डंडा नहीं चलेगा। गुरुवार रात भर लिसाड़ीगेट और कोतवाली क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने की इस तरह की अपील लोगों से करते रहे। लोगों ने भी भरोसा दिया कि कोई उपद्रव नहीं होगा। सुबह से ही जिम्मेदार लोग सड़कों पर फोर्स के साथ रहेंगे।
एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ कोतवाली, सीओ ब्रह्मपुरी और कई थानों की पुलिस फोर्स कोतवाली और लिसाड़ीगेट में पहुंची। हापुड़ रोड, खत्ता रोड और कांच का पुल के लोगों से बातचीत की। हर गली मोहल्ले से 10-10 लोगों को बुलाया गया है। पुलिस की अपील है कि यह आपका शहर है, इसको बचा लो। 20 दिसंबर को क्या हुआ, सबने देखा है। बांग्लादेश, कश्मीर और दिल्ली के युवकों ने पुलिस प्रशासन पर गोलियां चलाईं।
जिसमें पब्लिक के पांच लोग मारे गए। इसके बाद भी लोगों को भ्रमित करके भड़काया जा रहा है, किसी के बहकावे में न आएं। जिस पर हर गली मोहल्ले के लोगोें ने पुलिस को भरोसा दिया कि जो हुआ उसका अफसोस है। लेकिन अब कुछ नहीं होने देंगे।
इसके बाद पुलिस ने हर गली मोहल्ले के दस दस जिम्मेदार लोगों के नाम व पता और मोबाइल नंबर लिए। जिनको सुबह आठ बजे से पुलिस के साथ घूमने की बात कहीं है। दूसरे वर्ग के सभी पार्षद और नेताओं से पुलिस ने अपील की कि कानून व्यवस्था बनाने में उनकी मदद करें।