
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक हाथों में पोस्टर लिए नजर आए। इसमें सामना में छापी गई उस खबर का हवाला दिया गया जिसमें बारिश से नुकसान झेलने वाले किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की बात कही गई थी।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा विधायक वेल तक पहुंच गए और जोर जोर से नारे लगाने लगे और शिवसेना की पुरानी मांग को लागू करने की मांग करने लगे। स्पीकर नाना पटोले ने भाजपा विधायकों को अपनी सीट पर जाने को कहा।
इस बीच कुछ शिवसेना विधायक भी वेल तक पहुंच गए और भाजपा सदस्यों से पोस्टर छीनने की कोशिश करते दिखे। इससे सदन में भारी हंगामा मच गया और सदन को स्थगित करना पड़ा।