
बता दें कि अगले महीने की आठ तारीख को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने उनका कार्यकाल बढ़ाने की अपील की थी। आठ फरवरी को दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को मतों की गिनती होगी।
अमूल्य पटनायक 30 जनवरी 2017 से दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। पटनायक 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस कमिश्नर पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले अमूल्य पटनायक स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (विजिलेंस एंड एडमिनिस्ट्रेशन) पद पर तैनात थे।