आज पीएम मोदी छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे, साथ ही बताएंगे क्यों नहीं लेनी परीक्षा को लेकर टेंशन.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे. स्कूली छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का तीसरा संस्करण 'परीक्षा पे चर्चा 2020' नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी सवालों के जवाब देंगे और चयनित छात्रों के साथ बातचीत करेंगे कि वे परीक्षा के तनाव को कैसे हरा सकते हैं. कार्यक्रम में पूरे भारत से लगभग 2,000 छात्र भाग ले रहे हैं.
सरकारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि MyGov के साथ साझेदारी में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कार्यक्रम के लिए कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए पांच अलग-अलग विषयों पर एक 'शॉर्ट निबंध' प्रतियोगिता शुरू की थी. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों में से, 1,050 को एक निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया है.
"इस कार्यक्रम को और अधिक छात्र-केंद्रित बनाने के लिए, पहली बार के छात्र प्रधानमंत्री के एक घंटे के लंबे कार्यक्रम को मॉडरेट करेंगे. इस साल, चार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) स्कूलों के छात्र कार्यक्रम का संचालन करेंगे,"
"छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बहुत उत्साह देखा जा रहा है, न केवल अनूठे आयोजन में भाग लेने के लिए, बल्कि प्रधान मंत्री से बहुमूल्य सुझाव प्राप्त करने के लिए, जो यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हैं कि छात्र एक शांत वातावरण में परीक्षा दें और लंबे समय में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करें, साथ ही परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार के तनाव में न आएं.
स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण 'परीक्षा पे चर्चा 1.0' 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
बता दें, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में आज सुबह 11 बजे शुरू होगा. ये कार्यक्रम दूरदर्शन, MHRD YouTube चैनल, MyGov, और NMo App पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.