- अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगीः पीएम मोदी
- 2020 का पहला सत्र, इस दशक का भी यह पहला सत्र
बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन में पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी. वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है. इस पर चर्चा होगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि 2020 का यह पहला सत्र है. इस दशक का भी यह पहला सत्र है. हम सबका प्रयास रहना चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाए. कल बजट पेश किया जाएगा.
विपक्ष से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले. हमारी सरकार की पहचान दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश की है.
उन्होंने आगे कहा कि इस दशक में हमारा इन पर ही बल रहेगा. दोनों सदन में आर्थिक विषयों पर, लोगों को सशक्त करने पर बहुत व्यापक चर्चा हो. अधिक अच्छी चर्चा हो. हम यही चाहते हैं.