
- कइयों के पास CAA के बारे में जानकारी और सूचना है
- भारत का संविधान सभी नागिरकों को अधिकार देता है
लोकतंत्र पर सियायत न हो
राम माधव ने कहा कि विश्व में कहीं भी देख लीजिए, लोकतंत्र का कोई एक मॉडल नहीं है. अब हिंद-प्रशांत क्षेत्र को ही देख लीजिए, वहां पर कई तरह के लोकतांत्रिक मॉडल हैं. हां, मैं मानता हूं कि लोकतंत्र विश्व की सबसे जिम्मेदार सरकार का एक स्वरूप है. भारत ने पड़ोसी देशों को भी लोकतंत्र बहाल करने के लिए हरसंभव मदद की है. लेकिन लोकतंत्र का इस्तेमाल राजनीति, या हथियार के तौर पर नहीं करना चाहिए.नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'कइयों के पास इस बारे में जानकारी और सूचना है. लेकिन हमलोग पढ़ते नहीं हैं. कम से कम नागरिकता कानून के संदर्भ में ऐसा कहा जा सकता है. यह कानून 1955 के नागरिक कानून के आलोक में है. कानून बनाने और उसमें संशोधन करने में फर्क होता है. भारत के पास एक शानदार संविधान है जो देश के सभी नागिरकों को अधिकार देता है. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है. अगर आप यह मुद्दा उठा रहे हैं इसका मतलब है कि यहां पर चेक और बैलेंस है. हिटलर और मुसोलिनी भी लोकतंत्र के प्रोडक्ट हैं.'