Shahin Bagh : Burka Pahan kar video banati pakadi gai BJP jajus गुंजा कपूर बना रही थी वीडियो, पुलिस ने बाहर निकाला - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

Shahin Bagh : Burka Pahan kar video banati pakadi gai BJP jajus गुंजा कपूर बना रही थी वीडियो, पुलिस ने बाहर निकाला

Shahin Bagh : Burka Pahan kar video banati pakadi gai BJP jajus  गुंजा कपूर बना रही थी वीडियो, पुलिस ने बाहर निकाला




गुंजा कपूर बुर्का पहन पहुंची शाहीन बाग - फोटो : एएनआई


दिल्ली के शाहीन बाग में बुधवार दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रदर्शनकारी महिलाओं ने राजनीतिक विश्लेषक गुंजा कपूर पर बुर्का पहनकर वीडियो बनाने का आरोप लगाया। यह खबर फैलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने गुंजा कपूर को वहां से बाहर निकाला।




ANI
✔@ANI




#WATCH Political analyst Gunja Kapoor extricated by police after protestors at Delhi's Shaheen Bagh alleged that she was wearing a 'burqa' and filming them. #Delhi


चुनाव के करीब आते ही दिल्ली की राजनीति करवट लेने लगी
दिल्ली चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है राजनीति करवट लेने लगी है। कभी आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर हो रही है तो कभी भाजपा। राजनीति में शाहीन बाग मुख्य मुद्दा बन गया है। इसी के ईर्द-गिर्द दिल्ली की चुनावी बिसाते बिछ रही है और बिछाई जा रही है। पिछले दिनों भी शाहीन बाग में एक युवक ने गोली चलाई तो राजनीति गरमा गई थी तो अब आम आदमी पार्टी के सदस्य के गोली चलाने से भाजपा हमलावर हो गई है।

देर शाम शाहीन बाग में गोली चलते ही दिल्ली की राजनीति ने अचानक से करवट लिया और पक्ष व विपक्ष आमने सामने आ गए। आनन-फानन में दोनों मुख्य राजनीति पार्टियों ने देर रात प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने-अपने पक्ष रखे।

संजय सिंह जहां प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते दिखें तो भाजपा का पूरा कुनबा ही हमलावर हो गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष तरूण चुघ, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला व राष्ट्रविरोधी तक करार दिया।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345