- सुशांत सिंह राजपूत के कुक और हाउस हेल्पर को एनसीबी ने भेजा समन।
- कुछ दिनों पहले एनसीबी ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को किया था गिरफ्तार।
- वकील विकास सिंह ने कहा- मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कुछ सामने आएगा।
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
Monday, May 31, 2021
Home
entertainment
sushant-singh-rajput
सुशांत सिंह राजपूत केस: एनसीबी ने अभिनेता के कुक और हाउस हेल्पर को भेजा समन, वकील विकास सिंह ने दी प्रतिक्रिया
सुशांत सिंह राजपूत केस: एनसीबी ने अभिनेता के कुक और हाउस हेल्पर को भेजा समन, वकील विकास सिंह ने दी प्रतिक्रिया
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे साल भर होने जा रहा है और अभी तक उनके केस की जांच चल रही है। आएदिन सुशांत सिंह राजपूत केस में कुछ नया सामने आता है। पिछले दिनों एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने अभिनेता के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। अब सुशांत के घर पर काम करने वाले कुक और हाउस हेल्पर को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सबसे पहले उनके कुक ने ही बताया था कि अभिनेता नशीले पदार्थों का सेवन करते थे। इसी मामले में फिर से एनसीबी ने नीरज और केशव को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि इस मामले के चलते पिछले आठ महीने से नीरज और केशव दोनों ही एनसीबी से बचने के लिए मुंबई से बाहर थे। मुंबई लौटते ही दोनों अलग-अलग सेलिब्रिटी के यहां काम करने लगे थे।
बता दें, सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था और उसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई लगाया गया। सिद्धार्थ को एक जून तक हिरासत में रखा जायेगा। सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ पिठानी कम से कम जेल तो पहुंच ही गए हैं।'
उन्होंने सीबीआई की जांच पर भरोसा जताते हुए कहा, 'सीबीआई चार्जशीट दाखिल करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी। वे कई एंगल्स को देख रहे हैं, जिसमें से एक मर्डर भी शामिल है। एसएसआर की मौत अभी भी एक रहस्य है। जब तक आप रहस्य को नहीं सुलझाते हैं, तब तक आधी-अधूरी कहानी कहने का कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि वे अपना समय ले रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कुछ सामने आएगा।'
सुशांत सिंह राजपूत
गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। अभिनेता के पिता ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने भी अपनी जांच शुरू की थी।
Tags
# entertainment
# sushant-singh-rajput

About Bharat Rajneeti
sushant-singh-rajput
Labels:
entertainment,
sushant-singh-rajput
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345