प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मन की बात कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 78वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इसमें कोरोना टीकाकरण अभियान, नए डेल्टा प्लस वैरिएंट समेत कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं। ऑल इंडिया रेडियो समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी लाइव सुन सकते हैं। पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें...
लाइव अपडेट
11:20 AM, 27-JUN-2021
रिकॉर्ड टीकाकरण का किया जिक्र, मप्र के ग्रामीण से की बात
पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हाल ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड की चर्चा की। इस दौरान मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भीमपुर ग्राम पंचायत डुलारिया निवासी राजेश हिरावे से फोन पर बात की और उनसे टीकाकरण को लेकर जानकारी ली। ग्रामीण के टीका न लगवाने की बात सुन पीएम मोदी ने कहा कि मैं और मेरी मां ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। आप भी वैक्सीन लगवाएं। पीएम मोदी ने कहा कि यदि कोई ये कह रहा कि कोरोना चला गया तो भ्रम में मत रहिए। ये बहुरुपिया बीमारी है।
11:11 AM, 27-JUN-2021
पीएम ने की अपील, कहा- खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए जाने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है। पीएम ने कहा कि अक्सर 'मन की बात' में आपके प्रश्नों की बौछार रहती है, लेकिन इस बार मैंने सोचा कि कुछ अलग किया जाए। इस बार मैं आपसे प्रश्न पूछता हूं। पीएम मोदी ने सवाल किए कि ओलंपिक में इंडिविजुअल गोल्ड जीतने वाला पहला भारतीय कौन था? कौन से खेल में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं? किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं?
11:11 AM, 27-JUN-2021
पीएम मोदी ने की थी मिल्खा सिंह से यह अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब बात टोक्यो ओलंपिक की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जी जैसे महान खिलाड़ी को कौन भूल सकता है। कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था। बात करते हुए मैंने उनसे आग्रह किया था। मैंने कहा था कि आपने तो 1964 में टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसलिए जब इस बार हमारे खिलाड़ी ओलंपिक के लिए टोक्यो में जा रहे हैं, तो आपको हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना है, उन्हें अपने संदेश से प्रेरित करना है।
पीएम ने कहा कि मिल्खा सिंह खेल के लिए इतना समर्पित और भावुक थे कि बीमारी में भी उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। लेकिन दुर्भाग्य से नियति को कुछ और मंजूर था।
11:07 AM, 27-JUN-2021
पीएम ने दी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने देशावासियों से 'मन की बात' कर रहे हैं। मासिक रेडिया कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ की। इस दौरान उन्होंने मिल्खा सिंह का देश के प्रति योगदानों का भी जिक्र किया।
10:59 AM, 27-JUN-2021
पीएम ने 30 मई को चक्रवात पर की थी चर्चा
इससे पहले बीते 30 मई को 77वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने देश में आए चक्रवात अंफान और निसर्ग पर चर्चा की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि चुनौती कितनी ही बड़ी हो, भारत का विजय का संकल्प भी हमेशा उतना ही बड़ा रहा है। देश की सामूहिक शक्ति और हमारे सेवा-भाव ने, देश को हर तूफान से बाहर निकाला है।
10:55 AM, 27-JUN-2021
पीएम ने शेयर किया पुराना वीडियो, कहा- नशा अच्छी चीज नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'मन की बात' कार्यक्रम का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसमें नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर नशीली दवाओं के खतरे पर काबू पाने के कई पहलू शामिल थे। वीडियो के साथ पीएम ने लिखा, ' आइए, हम सब मिलकर नशे को लेकर सही जानकारी साझा करने और नशा मुक्त भारत की कल्पना को साकार करने की प्रतिबद्धता को दोहराएं। याद रखिए, नशा ना तो अच्छी चीज है और ना ही स्टाइल की अभिव्यक्ति।'
10:52 AM, 27-JUN-2021
Mann Ki Baat: आप यहां सुन सकते हैं लाइव
प्रधानमंत्री मोदी के रेडिया कायक्रम मन की बात को आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो), डीडी न्यूज, नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर लाइव सुन सकते हैं। इसके अलावा ट्विटर, यू ट्यूब और दूसरे इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर भी लाइव सुन सकते हैं।
पीएम इस कार्यक्रम के जरिये लोगों से राय और नए आइडिया देने की भी अपील करते हैं। इसके लिए आप My gov open forum या Namo App पर भी अपने सुझाव भेज सकते हैं।
10:30 AM, 27-JUN-2021
Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी बोले- मैं और मेरी मां ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लीं, आप भी लगवाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार सुबह 11 बजे से देशवासियों से 'मन की बात' करेंगे। पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का यह 78वां संस्करण होगा। इस दौरान पीएम मोदी देश में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान समेत कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं।