उत्तर प्रदेश में कोरोना मैनेजमेंट के ऐसे कायल हुए Australian MP Craig Kelly, sought loan only to CM Yogi - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

सोमवार, 12 जुलाई 2021

उत्तर प्रदेश में कोरोना मैनेजमेंट के ऐसे कायल हुए Australian MP Craig Kelly, sought loan only to CM Yogi

उत्तर प्रदेश में कोरोना मैनेजमेंट के ऐसे कायल हुए ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली, सीएम योगी को ही मांगा उधार


उत्तर प्रदेश में कम होते कोरोना वायरस के मामलों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मॉडल की तारीफ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली यूपी सीएम से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने योगी को उधार ही मांग लिया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए आइवरमैक्टिन के उपयोग को लेकर क्रेग केली ने सीएम योगी की तारीफ की है। बता दें कि कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों में वायरल लोड कम करने के लिए आइवरमैक्टिन दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

क्रेग ने लिखा है, 'भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश... क्या कोई तरीका है जिससे चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ को हम यहां ले आएं ताकि हमारे यहां आइवरमैक्टिन की समस्या को खत्म किया जा सके।' क्रेग का यह ट्वीट बहुत पसंद किया जा रहा है और 10 जुलाई से लेकर अब तक इसे लगभग साढ़े 3 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है।

The Indian state of Uttar Pradesh 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼

Any chance they could loan us their Chief Minister Yogi Adityanath to release the Ivermectin sort out the mess our hopelessly incompetent State Premiers have created
 https://t.co/H6xUwUe8GU— Craig Kelly MP (@CraigKellyMP) July 10, 2021


बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले आए हैं। वहीं, इस दौरान 134 लोग ठीक हुए हैं। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 1 हजार 594 रह गई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी तक पहुंच गई है।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345