'बिग बॉस-14 ' की विनर रुबीना दिलैक ने की Boldness की सारी हदें पार, बिकिनी के बाद मोनोकनी में दिखीं हॉट, वीडियो हुआ वायरल
बिग बॉस सीजन 14 की विनर और टेलीविजन शो ''शक्ति अस्तित्व के एहसास की' की सौम्या उर्फ रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक बेहद हॉट वीडियो शेयर की हैं। वीडियो में मोनोकनी पहने हुए स्विमिंग पूल में चिल करती हुई दिख रही हैं।
वीडियो में हॉट दिखीं रुबीना
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली रुबीना नई वीडियो में बेहद ग्लैमरस, सेक्सी और हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना ने बस एक पानी की बूंद वाली इमोजी शेयर कर इसे पोस्ट किया है।
फैन ने किया उर्वसी रौतेला से तुलना
रुबीना ने इसे अभी 1 घंटे पहले ही शेयर की हैं, लेकिन उनका यहह पोस्ट वायरल हो चुका है। इसे एक घंटे के अंदर 1 लाख लोग देख चुके हैं।
वीडियो में रुबीना के लुक को देखकर यूजर्स एक्ट्रेस उवर्शी रौटेले से तुलना कर रहे हैं।' एक ने लिखा, 'इस वीडियो ने मेरे दिल में आग लगा दी है।' इसके अलावा कुछ उन्हें 'हॉटनेस का ओवरलोड' कह रहे हैं। वहीं, एक फैन ने लिखा, 'बॉस लेडी।' वहीं कुछ लोगों ने हॉटी, अमेजिंग, सिजलिंग और ब्यूटीफूल लिखकर उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले ब्लू बिकिनी में दिखीं थी रुबीना
बता दें कि इससे पहले रुबीना दिलैक ब्लू बिकिनी में नजर आई थीं। फोटो में वह पूल में उतरने की तैयारी करते हुए पोज दी थीं। इसे शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा था, 'वेकेशन, बीच, बिकिनी और अभिनव शुक्ला द्वारा फोटो क्लिक करवाने की चाहत' ।