आयुष्मान खुराना अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर बनीं फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) की शूटिंग शुरू कर दी है। आयुष्मान ने अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
मेडिकल स्टूडेंट के लुक में तस्वीर में आयुष्मान मेडिकल स्टूडेंट के लुक में हैं और हाथ में एक किताब पकड़ी हुई है। किताब पर लिखा है- स्त्री-रोग-चिकित्सा। आयुष्मान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘डॉक्टर जी, तैयार हो कर निकले हैं, अब होगी शूटिंग।‘
तीसरी बार जंगली पिक्चर्स से जुड़े
फिल्म को जंगली पिक्चर्स प्रोड्यूसर कर रहा है। ‘बरेली की बर्फी’ और ‘बधाई हो’ के बाद यह तीसरी बार है जब आयुष्मान जंगली पिक्चर्स से जुड़े हैं। ऐसे में उनकी इस फिल्म से उम्मीदें होना जाहिर है।
भोपाल में हो रही शूटिंग
आयुष्मान पहली बार इस फिल्म में अभिनेत्री रकुलप्रीत के साथ नजर आएंगे। फिल्म को अनुभूति कश्यप निर्देशित कर रही हैं। ‘डॉक्टर जी’ की शूटिंग भोपाल में हो रही है। आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भोपाल से कई वीडियो भी पोस्ट किए थे।