अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021
Home
bollywood celebrities
कंगना रनौत ने साधा ममता बनर्जी सहित जावेद अख्तर और शबाना आजमी पर निशाना, कहा- देशद्रोहियों को नंगा करूंगी
कंगना रनौत ने साधा ममता बनर्जी सहित जावेद अख्तर और शबाना आजमी पर निशाना, कहा- देशद्रोहियों को नंगा करूंगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम उन सितारों में शुमार है, जो अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड के अलावा अन्य मुद्दों पर भी कंगना अपनी राय एक दम बेबाकी से रखती हैं। ऐसे में अब कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) संग गीतकार- लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और अभिनेत्री शबाना आज़मी (Shabana Azmi) की मुलाकात पर निशाना साधा है।
गुरुवार को हुई मुलाकात
दरअसल बीते दिन गुरुवार (29 जुलाई) को जावेद अख्तर और शबाना आज़मी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। ऐसे में अब कंगना ने उस मुलाकात पर तीखा तंज कसते हुए फेसबुक पोस्ट किया है। कंगना ने अपने पोस्ट में शबाना, जावेद और ममता की तस्वीर भी शेयर की है।
बॉलीदाऊद माफिया की मीटिंग्स..
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कल शबाना आजमी और जावेद अख़्तर जी ने बंगाल की मुख्यमंत्री, जिसे सब ताड़का के नाम से जानते हैं, उनके साथ में एक स्ट्रैटेजिक मीटिंग की, जिसके चलते हुए वो अब धीरे- धीरे कई छोटी- छोटी मीटिंग्स बॉलीदाऊद माफिया के गली कूचों में होस्ट करेंगे।'
ताड़का को देवी बना देंगे...
कंगना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'ये खानों (खान एक्टर्स) पे प्रेशर डालेंगे और खान सब बड़े प्रोडक्शन हाउस की मदद से सब छोटे से बड़े कलाकारों को अपनी चपेट में ले लेंगे, सभी मिलकर ताड़का को देवी बना देंगे, दिन को रात और रात को दिन दिखाने का यह कार्यक्रम शुरू हो चुका है, लेकिन ये मत भूलना मैं भी सब देशद्रोहियों को नंगा करूंगी.... जरा संभल के।'
कंगना के प्रोजेक्ट्स
गौरतलब है कि कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ का शूट कर रही हैं। वहीं बात कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेत्री के खाते में धाकड़ के साथ ही तेजस और थलाइवी भी शुमार है। याद दिला दें कि कंगना की फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट कोविड की वजह से टल गई है। तीनों ही फिल्म से कंगना के लुक सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं।
Tags
# bollywood celebrities
About Bharat Rajneeti
bollywood celebrities
लेबल:
bollywood celebrities
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345