Drone case : भारत की पाकिस्तान को हिदायत, विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में भारतीयों को किया सतर्क - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

Drone case : भारत की पाकिस्तान को हिदायत, विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में भारतीयों को किया सतर्क

भारतीय विदेश मंत्रालय ने ड्रोन उड़ान और सुरक्षा उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान को सख्त हिदायत दी। सरकार ने पड़ोसी देश से इसे रोकने व इनकी जांच को कहा है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपनी नियमित प्रेस कांफ्रेंस में ड्रोन उड़ान के जरिए सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया। मंत्रालय ने पाक से कहा कि वह इन्हें रोक और इनकी जांच करे। इसके साथ ही अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा को लेकर वहां रह रहे भारतीयों को सतर्क किया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग परिसर में 26 जून को एक ड्रोन उड़ता नजर आया था। इस मामले को पाकिस्तान सरकार के साथ आधिकारिक रूप से उठाया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान इसकी जांच करेगा और ऐसे सुरक्षा उल्लंघन की पुनरावृत्ति रोकेगा। बागची ने कहा कि अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा को लेकर हम चिंतित हैं। हमने वहां रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने का परामर्श जारी किया है।

A drone was spotted over the premises of the Indian High Commission in Islamabad, Pakistan on 26th June. This has been taken up officially with the Govt of Pakistan. We expect Pakistan to investigate the incident and prevent recurrence of such breach of security: MEA pic.twitter.com/F3ia0QWa6J

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। सभी देशों को आतंकियों के शरण स्थलों और उनके वित्त पोषण को खत्म करने के लिए अवश्य कार्रवाई करना चाहिए। हम पाकिस्तान से आग्रह करते हैं कि वह सीमा पार आतंकवाद का खात्मा करे और मुंबई व पठानकोट हमलों के साजिशकर्ताओं को कानून के दायरे में लाए।

मेहुल व नीरव के प्रत्यर्पण केस पर नजर

भगोड़े मेहुल चोकसी व नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बागची ने कहा कि हम इनके केस पर सतत नजर रखे हुए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम चाहते हैं कि जिन भारतीयों को घरेलू कोरोना रोधी टीके लगे हैं, उन्हें यूरोप के लोगों को लगी वैक्सीन के बराबर समझा जाना चाहिए। उनके वैक्सीन सर्टिफिकेट को ईयू द्वारा उसी तरह मान्य किया जाना चाहिए, जिस तरह हम करते हैं।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345