अनुपमा टीवी सीरियल छोटे परदे पर राज कर रहा है। यह शो टीआरपी में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हर हफ्ते बार्क रेटिंग में टॉप पर है। इसी बीच सो में लीड कैरेक्टर वनराज का रोल प्ले कर रहें सुधांशु पांडे इस शो की सफलता को देखकर अब फूले नहीं समा रहे हैं। सुधांशु पांडे ने इस शो की सफलता की लेकर अपना रिएक्शन दिया है। इतना ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में जैसे अनुपमा (रुपाली गांगुली) के लिए लोग सहानुभूति दिखाते हैं ठीक वैसे ही काव्या (मदालसा शर्मा) के प्रति दिखाएंगे।
'दो महिलाएं और एक पुरुष की कहानी दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हैस्पॉट बॉय की खास बात चीत में सुधांशु पांडे इस शो लेकर अपनी फीलिंग शेयर किया है और बताया है कि वह इस शो का हिस्सा बनने के बाद काफी खुश हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि रुपाली गांगुली और मदालसा शर्मा के साथ काम कर वह बेहद खुश हैं। वह कहते हैं, 'दो महिलाएं और एक पुरुष के साथ एक टीवी शो हो या 'सिलसिला' जैसी फिल्में हमेशा से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हैं। क्योंकि यह एक ऐसे रिश्ते का हिस्सा है जिसने हमेशा लोगों को बनाया है।
लोग हमेशा जानना चाहते हैं कि कैसे कैसे तीनों लोग एक रिश्ते को हैंडल करते हैं?
सुधांशु आगे कहते हैं कि दर्शकों को यह जानने में हमेशा दिलचस्पी रहती हैं कि कैसे तीनों लोग एक रिश्ते को हैंडल करते हैं। दर्शकों को ऐसे रिश्ते पर आधारित फिल्में पसंद हैं लेकिन हमारे टेलीविजन शो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। यह शायद इसलिए है क्योंकि इसके साथ सभी करैक्टर काफी इमोशनली जुड़े हुए हैं।
आने वाले दिनों में काव्या के रोल को भी मिलेगी सहानुभूति
सुधांशु शो में अपने कैरेक्ट को लेकर कहते हैं, 'भले ही लोग वनराज के करैक्टर से नफरत करते हैं और लोगों को उस किरदार से नफरत करना भी चाहिए। अगर वे उससे नफरत नहीं करते हैं, तो वे किसी और से कैसे प्यार करेंगे। अब अनुपमा भी एक स्वतंत्र महिला है अपने दम पर काम कर रही है। इसलिए अब शायद लोग उनके प्रति इनती सहानुभूति नहीं दिखा रहे हैं। इन दिनों वनराज शाह को लोगों की ओर से खूब सपोर्ट मिल रहा है। दो औरतों और एक पुरुष के बीच इस ट्रायंगल के डायनामिक्स हर दिन चेंज होते रहेंगे। मुझे यकीन है कि मदालसा के करैक्टर काव्या को भी आने वाले दिनों लोगों की ओर से सहानुभूति मिलेगी, अब देखना यह है कि ये कब होता है।'
अनुपमा का ट्रैक काफी दिलचस्प है
इन दिनों अनुपमा का ट्रैक काफी दिलचस्प है क्योंकि इस ट्रैक में जहां कैफे और डांस अकेडमी को को लेकर अनुपमा और वनराज फिर नजदीक आते दिख रहे हैं वहीं काव्या अपनी बचकानी हरकते करने और ताना देने से बाज नहीं आ रही है।