अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 17 जुलाई 2021
Home
delhi-news
kolkata-news
शराब पीकर सो गया स्टेशन मास्टर, Delhi-Howrah rail route पर खड़ी रहीं कई एक्सप्रेस ट्रेनें
शराब पीकर सो गया स्टेशन मास्टर, Delhi-Howrah rail route पर खड़ी रहीं कई एक्सप्रेस ट्रेनें
औरैया, जेएनएन। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात शराब पीने के बाद सहायक स्टेशन मास्टर सो गए और ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक दिल्ली-हावड़ा रेल रूट ठप रहा।
इसके चलते वैशाली एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, फरक्का और मगध एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के अलावा कई मालगाड़ियां जहां की तहां खड़ी रहीं। परिचालन कंट्रोल से फोन पहुंचने पर आनन-फानन स्टेशन अधीक्षक पहुंचे और ग्रीन सिग्नल देकर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। लापरवाही पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रयागराज ने सहायक स्टेशन मास्टर को चार्ज शीट थमा सस्पेंड कर दिया है।
कंचौसी रेलवे स्टेशन पर सुबह की शिफ्ट खत्म होने के बाद दूसरी शिफ्ट (रात 12 से सुबह आठ बजे तक) में सहायक स्टेशन मास्टर अनिरुद्ध कुमार मुस्तैद थे। रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के समय रात में उन्होंने शराब पी ली। शराब पीने के कुछ देर बाद वह सो गए। जिस कारण दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दौड़ रही ट्रेनों को कंचौसी स्टेशन के होम सिग्नल पर सिग्नल नहीं मिला। ट्रेनों के रुकने पर फफूंद रेलवे स्टेशन व झींझक स्टेशन मास्टर ने परिचालन कंट्रोल को सूचना दी।
विशम्भर दयाल ने बताया कि रात करीब 12.10 से 1.30 बजे तक रेल रूट बाधित रहा। वैशाली एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, फरक्का, मगध एक्सप्रेस समेत सात गुड्स ट्रेन बाधित हुई। रात करीब दो बजे तक रेल रूट सामान्य हो सका था। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रयागराज एसके शुक्ल ने सहायक स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्टेशन मास्टर के शराब पीने की पुष्टि होगी।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345