अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
रविवार, 25 जुलाई 2021
मात्र 8.67 लाख से शुरू ये हैं सनरूफ वाली सबसे सस्ती गाड़ियां
जिस तेजी से भारतीय बाजार में एसयूवी का क्रेज बढ़ा है, उसी तेजी से लोगों में फीचर्स को लेकर भी डिमांड बढ़ी है। ऐसा ही एक फीचर सनरूफ है, जो भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। अब लगभग सभी नई एसयूवी में कंपनियों के लिए सनरूफ का फीचर देना जरूरी हो गया है। आज हम आपको ऐसी सबसे सस्ती गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें सनरूफ का फीचर दिया गया है।
1. Tata Nexon XM (S)
टाटा नेक्सन का पेट्रोल-इंजन वाला XM (S) वेरिएंट सबसे किफायती मॉडल है जो सनरूफ फीचर के साथ आता है। मिड-स्पेशिफिकेशन वाला यह मॉडल रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हैडलैम्प, ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर, और 4-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इस वेरिएंट की मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कीमत 8.67 लाख रुपये है।
कीमत: 8.67 लाख रुपये
2. Honda Jazz ZX
इस प्रीमियम हैचबैक कार के सिर्फ टॉप वेरिएंट में ही सनरूफ मिलता है। हालांकि यह आपको 9 लाख रुपये से कम में ही मिल जाता है। इसमें वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा कैबिन स्पेस और 354 लीटर का कार्गो स्पेस जैसे सेगमेंट डिफाइनिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड इंटीरियर इक्विपमेंट और कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स में न्यू सॉफ्ट टचपैड डैशबोर्ड, क्रूज कंट्रोल, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो एसी, वॉइस कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी वेरिएंट में) और स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं।
कीमत: 8.89 लाख रुपये
3. Hyundai i20 Asta (O)
होंडा जैज की तरह हुंडई आई20 के भी टॉप-स्पेसिफिकेशन वाले एस्टा (ओ) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है। कार में सेमी-डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग्स तक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, और ब्लूलिंग कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे सेगमेंट लीडिंग फीचर्स दिए गए हैं। 10 लाख से कम में सनरूफ के साथ इसका सिर्फ 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन ही मिल सकता है।
कीमत: 9.33 लाख रुपये
4. Honda WR-V VX Petrol
होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी, WR-V के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में शानदार एक्सटीरियर और इंटीरियर्स के साथ बीएस-6 कंप्लायंट इंजन मिलता है। होंडा डब्ल्यूआर-वी अपने सेगमेंट में सनरूफ पेश करने वाली पहली कार है। इसमें एक बड़ा कैबिन, एलईडी हेडलैम्प और फॉग लैम्प, रियर वाइपर और वॉशर, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: 9.75 लाख रुपये
5. महिंद्रा XUV300 W6
बेस मॉडल को छोड़कर महिंद्रा एक्सयूवी300 के सभी वेरिएंट्स सनरूफ के साथ आते हैं। अगर आप इसका सबसे सस्ता सनरूफ वाला वेरिएंट लेते हैं तो वह W6 है। आप इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ ले सकते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी300 युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसके बेस मॉडल में भी रियर डिस्क ब्रेक हैं और टॉप-मॉडल में कनेक्टेड कार फीचर्स, 7 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स मिलते हैं।
कीमत: 9.77 लाख रुपये
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345