UBSE UK Board Result 2021 : नतीजे जारी, यहां रोल नंबर डालकर चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शनिवार, 31 जुलाई 2021

UBSE UK Board Result 2021 : नतीजे जारी, यहां रोल नंबर डालकर चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट


UBSE UK Board Result Live Updates 2021 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नीचे अपना रोल नंबर डालें और चेक करें परिणाम-

परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड ऑफिस में घोषित किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 93.09 फीसदी और इंटर का रिजल्ट 99.56 फीसदी रहा। इंटरमीडिएट में इस साल एक लाख 21 हजार 705 सम्मलित हुए। इसमें से एक लाख 21 हजार 171 पास हुए हैं। जिसमें सम्मान सहित 20 हजार 955 परीक्षार्थी पास हए। प्रथम श्रेणी में 63901 पास हुए। वहीं हाईस्कूल में इस साल कुल एक लाख 47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें से एक लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पाए हुए। इसमें 23 हजार 688 परीक्षाथी सम्मान सहित पास हुए हैं। इस साल कोरोना वायरस की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछली कक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया है। इस साल 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। खास बात यह है कि इस साल लगभग सभी छात्रों को पास किया गया है।




UBSE UK Board Result Live Updates 2021 : यहां पढ़ें उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट का लाइव अपडेट

हाईस्कूल परीक्षा परिणाम
  • - हाईस्कूल परीक्षा 2021 में 147725 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 146386 परीक्षार्थी
  • उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा।
  • - 23688 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं।
  • - 76768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
  • - 45589 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम
  • - इण्टरमीडिएट परीक्षा 2021 में 121705 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 121171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।
  • - कुल परीक्षाफल 99.56 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 तथा
  • - बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 रहा।
  • - 20955 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं।
  • - 63901 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
  • - 33571 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
11:10 AM : परीक्षा परिणाम जारी

10:10 AM : नतीजे जारी होने में एक घंटे से भी कम का समय रह गया है। विद्यार्थी अपना रोल नंबर निकालकर रखें।

09:15 AM : बोर्ड कार्यालय में नतीजे जारी करने की तैयारियां शुरू हो गई है। परिणाम 11 बजे जारी किया जाएगा।

08:40 AM : 30 जुलाई को जारी हुआ सीबीएसई रिजल्ट, देहरादून रीजन में 98.64 फीसदी बच्चे पास

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा के बिना 40, 30 और 30 के फॉर्मूले पर बनाए गए रिजल्ट में देहरादून रीजन के 98.64 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे। देहरादून रीजन में पिछले साल के मुकाबले पासिंग रिजल्ट 15.42 फीसदी ज्यादा रहा। उत्तराखंड के 13 और यूपी के आठ जिलों में 822 स्कूलों में 71063 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। उत्तराखंड के 486 और यूपी के 336 स्कूल सीबीएसई से संबद्ध हैं। इनमें 67421 नियमित और 3642 प्राइवेट छात्र थे। इन स्कूलों के 64531 बच्चे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 63654 छात्र सफल रहे। देहरादून रीजन के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड रिजल्ट बनाने में पूरी पारदर्शिता के साथ गाइडलाइन का पालन किया गया। दसवीं का रिजल्ट भी शीघ्र जारी किया जाएगा।

07:00 AM - ऐसे तैयार किया गया है रिजल्ट

बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने आंतरिक मूल्याकंन मानदंड जारी किए थे। जिसके अनुसार, हाईस्कूल का रिजल्ट नवीं और दसवीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर तय होगा। इंटरमीडिएट का रिजल्ट 11 और 12वीं के प्रदर्शन पर तय होगा। इसके अलावा जो छात्र इन अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का मौका भी मिलेगा।

06:00 AM - उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज जारी होगा।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345