भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया टीवी के फेवरेट कपल में से हैं। दोनों दर्शकों को खूब हंसाते हैं। सोशल मीडिया पर भी भारती और हर्ष काफी सक्रिय हैं और मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब हर्ष ने एक वीडियो के जरिए भारती का अलग ही रूप दिखाया है।
भारती को क्या हुआ
वीडियो देखकर आपको भी यकीन नहीं आएगा कि आखिर भारती इस उम्र में बूढ़ी क्यों दिखने लगीं। उनके बाल सफेद हो चुके हैं, चेहरे पर झुर्रियां हैं और दांत नहीं हैं। इस दौरान वह मोबाइल में व्यस्त हैं।
परेशान होने की जरूरत नहीं
भारती का वीडियो शेयर करते हुए हर्ष कहते हैं, ‘वो बूढ़ी हो चुकी थी लेकिन उसे मोबाइल की लत अब भी थी।‘ उनके इतना कहते ही भारती खांसने लगती हैं। भारती को ऐसा देखकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल हर्ष ने इंस्टाग्राम फेस फिल्टर का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मोहब्बत तो हमेशा जवान रहती है, बूढ़ी तो बीवी होती है अक्सर।‘