बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने स्वैग से भरपूर अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अक्षय फैन्स का दिल भी हमेशा रखते हैं, इस बीच हाल ही में अक्षय कुमार से एक फैन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को फोन लगाने के लिए कहा, इसके बाद जो हुआ, वो बेहद मजेदार है।
कपिल शर्मा शो में पहुंचे अक्षय
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और जैकी भगनानी द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक फीमेल फैन अक्षय से रिक्वेस्ट करती है कि प्लीज वो उनकी बात फोन पर शाहरुख खान से करवा दें।
अक्षय ने किया शाहरुख को कॉल
फैन की रिक्वेस्ट पर अक्षय कुमार, शाहरुख खान को फोन लगाते हैं, लेकिन 'किंग खान' का नंबर स्विच ऑफ बताता है। इसके बाद फैन कहती हैं- 'सर, दूसरे नंबर पे कॉल कर लो प्लीज।' इस पर कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'शाहरुख खान पीसीओ में काम करते हैं?'