LIVE Sarkari Naukri 2021: देश के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा नौकरियां निकालीं गईं हैं। महामारी के समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा है। लेकिन आपको बता दें कि सरकारी नौकरी पाना बेहद आसान है। इसके लिए सच्ची लगन, मेहनत के साथ-साथ सही अवसर की नॉलेज होना भी जरूरी है। इसलिए आज bharatrajneeti.com आपको विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा निकाली गई नौकरियों के बारे में बताने जा रहा है।
07:47 PM, 19-AUG-2021
Govt Job: टेरीटोरियल आर्मी अधिकारी भर्ती 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया
- प्रादेशिक सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jointerritorialarmy.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अपने ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, और अन्य आवश्यक विवरणों का उपयोग करके स्वयं का रजिस्ट्रेशन करें।
- एक बार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जनरेट हो जाने पर आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
- अपनी नवीनतम तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन प्रतिलिपि अपलोड करें।
- 200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म के साथ शुल्क भुगतान की एक प्रति डाउनलोड करें।
06:32 PM, 19-AUG-2021
Sarkari Naukri 2021 LIVE: टेरीटोरियल आर्मी में लिखित परीक्षा से होगा चयन
टेरीटोरियल आर्मी भर्ती के लिए प्राथमिक चयन एक लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जानी है। चयन के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को रुपये 56,100 और 1,77,500 रुपये वेतनमान के आधार पर तनख्वाह प्रदान की जाएगी। प्रादेशिक सेना भर्ती आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 20 जुलाई से शुरू हो गई है। जबकि आवेदन की आखिरी तिथि 19 अगस्त, 2021 तक है।
05:01 PM, 19-AUG-2021
सेना में सीधे लेफ्टिनेंट बनना चाहते हैं तो तुरंत करें आवेदन
भारतीय सेना के प्रादेशिक सेना विभाग ने गैर-विभागीय अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रादेशिक सेना के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों के वेतन, भत्ते, और विशेषाधिकार नियमित सेना के अधिकारियों के समान होंगे। हालांकि, प्रादेशिक सेना एक वर्ष में दो महीने के प्रशिक्षण के साथ एक पार्ट टाइम कॉन्सेप्ट यानी अंशकालिक सेवा अवधारणा है।
04:18 PM, 19-AUG-2021
बीईसीआईएल भर्ती 2021 आवेदन शुल्क
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने 162 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीईसीआईएल यानी बेसिल की ओर से निकाली गई बंपर भर्ती में सीनियर रिसर्च फेलो (SRF), पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO), स्टाफ नर्स आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य श्रेणी, ओबीसी श्रेणी, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है।
- एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है।
03:02 PM, 19-AUG-2021
Govt Jobs: 50 वर्ष की आयु वाले कर सकते हैं आवेदन
- साइंटिस्ट ई (इंटीग्रेटेड ट्रांसलेशनल मॉलिक्यूलर बायोलॉजी) के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा - 50 वर्ष
- अन्य पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा - 45 वर्ष
01:51 PM, 19-AUG-2021
Sarkari Naukri: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाएं।
- उम्मीदवार होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- 'पंजीकरण फॉर्म (ऑनलाइन)' पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक विवरण भरें।
- सभी प्रासंगिक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रति अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की प्रति अपने पास रखें।
12:58 PM, 19-AUG-2021
सरकारी नौकरी: 22 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन सरकारी कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 162 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए सीनियर रिसर्च फेलो (SRF), पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO), स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
12:06 PM, 19-AUG-2021
Sarkari job: इन पदों पर होगी भर्तियां
बता दें कि एलआईसी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित होने वाली है। परीक्षा पहले 4 अप्रैल, 2020 को निर्धारित की गई थी। यह भर्ती अभियान संगठन में सहायक अभियंताओं के 50 पदों और सहायक प्रशासनिक अधिकारियों के 168 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक।
10:39 AM, 19-AUG-2021
सरकारी नौकरी: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र
- एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध "करियर" सेक्शन पर क्लिक करें।
- उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "सहायक अभियंताओं की भर्ती / एए / एएओ (विशेषज्ञ) - 2020"।
- "कॉल लेटर डाउनलोड" अनुभाग पर क्लिक करें।
- अपनी साख दर्ज करें और लॉगिन करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।
09:48 AM, 19-AUG-2021
Sarkari Naukri Live 2021: एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in से कर सकते हैं डाउनलोड
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सहायक अभियंता (AE) और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) विशेषज्ञ पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने एलआईसी भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अपने प्रवेश पत्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
09:17 AM, 19-AUG-2021
Sarkari Job: 18 वर्ष से अधिक आयु वाले कर सकते हैं आवेदन
भारतीय डाक के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 जुलाई 2021 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
08:35 AM, 19-AUG-2021
Sarkari Naukri: चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा इतना वेतन
- ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12,000 रुपये से लेकर 14,500 रुपये तक
- डाक सेवक/असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर - 10,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक
07:59 AM, 19-AUG-2021
Govt Jobs: यह है पदों का विस्तृत विवरण
आरक्षित पदों का विवरण
- सामान्य - 1001
- ओबीसी - 496
- एससी - 487
- ईडब्ल्यूएस - 192
- एसटी - 120
- पीडब्ल्यूडी - बी : 25
- पीडब्ल्यूडी - सी : 23
- पीडब्ल्यूडी - डीई : 06
- पीडब्ल्यूडी - ए : 07
07:46 AM, 19-AUG-2021
सरकारी नौकरी: 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
भारतीय डाक विभाग द्वारा निकालीं गईं भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास करना अनिवार्य है। आवेदकों का 10वीं कक्षा में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है।
07:30 AM, 19-AUG-2021
Sarkari Naukri 2021 LIVE : आईबी और रक्षा मंत्रालय के उपक्रमों में निकलीं भर्तियां, आज ही करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर वेस्ट बंगाल के सर्किल में 2357 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त निर्धारित की गई थी। हालांकि इसे बढ़ाकर 22 अगस्त कर दिया गया है। 10वीं पास अभ्यर्थी भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/home.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।