अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
गुरुवार, 12 अगस्त 2021
Home
Kolkata Rajneeti
west Bengal Rajneeti
West Bengal Rajneeti news in hindi :- बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर घिरीं ममता बनर्जी दुनिया को देंगी शांति का संदेश, रोम से आया बुलावा
West Bengal Rajneeti news in hindi :- बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर घिरीं ममता बनर्जी दुनिया को देंगी शांति का संदेश, रोम से आया बुलावा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस साल अक्टूबर में रोम में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। 6 और 7 अक्टूबर को संभावित इस सम्मेलन में पोप फ्रांसिस और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी। ममता बनर्जी को दुनिया को शांति का संदेश देने के लिए ऐसे समय पर आमंत्रित किया गया जब उनकी सरकार पर राजनीतिक हिंसा के आरोप लग रहे हैं।
''पीपल्स एज ब्रदर्स, फ्यूचर अर्थ'' शीर्षक वाले इस शामित सम्मेलन का आमंत्रण मुख्यमंत्री को रोम के कैथोलिक असोसिएशन सेंट इगिडिओ समुदाय के प्रमुख माक्रो इमपागलिओजो ने भेजा है। आमंत्रण में तृणमूल कांग्रेस की चीफ को हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत की बधाई दी गई है तो यह भी कहा गया है कि उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए महत्वपूर्ण काम किया है और एक दशक से शांति के लिए काम कर रही हैं।
खत में लिखा गया है, ''मैं आपकी प्रतिबद्धता और सबसे कमजोर के पक्ष में लड़ाई को मेरी, रोम और पूरी दुनिया में सेंट इगिडिओ समुदाय की संवेदनशीलता के करीब पाता हूं।'' ममता बनर्जी को यह आमंत्रण ऐसे समय पर भेजा गया है जब तृणमूल कांग्रेस केंद्र से बीजेपी को हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रही है। पश्चिम बंगाल के एक नेता ने पहचान गोपनीय रखने की अपील करते हुए कहा, ''यह दिखाता है कि, पूरी दुनिया पश्चिम बंगाल चुनाव की ओर देख रही थी। यह साबित करता है कि शांति की रक्षा और मानवीय मूल्यों की रक्षा में ममता बनर्जी के स्टैंड को पूरी दुनिया देख रही है।'' नेता ने अपनी पहचान इसलिए जाहिर नहीं करने की अपील की क्योंकि खुद ममता बनर्जी ने अभी तक इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345