अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 11 सितंबर 2021
Home
bihar-news
Bihar Rajneeti news :- तेजस्वी यादव ने पैसे बांटे, JDU ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया, RJD बोली- कुछ पता तो है नहीं
Bihar Rajneeti news :- तेजस्वी यादव ने पैसे बांटे, JDU ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया, RJD बोली- कुछ पता तो है नहीं
तेजस्वी का वीडियो सामने आने के बाद जेडीयू और आरजेडी एक दूसरे के खिलाफ हमले कर रहे हैं.
युवा राजद. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की यूथ विंग. गुरुवार 9 सितंबर को युवा राजद ने एक वीडियो ट्वीट किया, जो नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) को पसंद नहीं आया और वो चुनाव आयोग पहुंच गई. ऐसा क्या है इस वीडियो में? आप खुद देख लीजिए.
इस वीडियो में तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी में बैठे हैं और कुछ महिलाओं को पांच-पांच सौ के नोट बांट रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति कहता है- तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद के बेटे. फिर तेजस्वी यादव कहते हैं- लालू जी के बेटे हैं. वे महिलाओं को नमस्कार करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. अब वीडियो के खिलाफ JDU ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
गुरुवार, 9 सितंबर को बैकुंठपुर में पूर्व विधायक देवदत्त राय की पुण्यतिथि थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में भाग लेने गोपालगंज गए थे. वे बैकुंठपुर के विधायक प्रेमशंकर यादव के गांव बांस घाट मसूरिया जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कुछ महिलाओं को पैसे बांटे. इसके बाद तेजस्वी यादव ने रेवतीथ में जनसभा को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को ‘महा डरपोक’ नेता कहा था.
JDU का हमला
वहीं, वीडियो सामने आने के बाद JDU ने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. पार्टी के पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने चुनाव आयोग को लेटर लिखा. आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता 24 अगस्त से लागू है, लेकिन 9 सितंबर को लोक आस्था के महापर्व तीज के दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैकुंठपुर के विधायक प्रेमशंकर यादव के गांव में ग्रामीण महिलाओं को रुपए बांटे.
लेटर में लिखा है कि बांस घाट मसूरिया पंचायत के ग्राम गरौंली में पंचायती राज 2021 का चुनाव होना है. ऐसे में तेजस्वी यादव का महिलाओं को खुलेआम पैसे बांटना आदर्श आचार चुनाव संहिता के प्रावधानों के विपरित आचरण है. इस आधार पर सत्तारूढ़ दल ने तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा,
टूरिस्ट बबुआ आपके पिता लालू प्रसाद यादव भी गरीबों के साथ छल किया करते थे. आप तो उनसे भी आगे निकल गए. अनुकंपा पर पद को पा लिया, लेकिन पहचान अपने पिता के नाम पर. जो आप स्वंय बोल रहे हैं. गरीबों के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं. देना ही था तो आपके पिता ने नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाया वो जमीन उन्हें दे देते. तब जानता की तेजस्वी यादव नेता हैं.
RJD ने भी तीखा हमला बोला
जेडीयू के हमले पर RJD ने पलटवार किया. पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,
पत्रकार और प्रवक्ता दोनों ही मूर्ख और अज्ञानी हैं. इन्हें ये जानकारी नहीं है कि जिस जगह पंचायत चुनाव होता है, वहीं आचार संहिता लागू होती है. तेजस्वी जी जहां जरूरतमंदों की मदद कर रहे है, वहां दिसंबर में चुनाव है. पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होता. इनके नेता नीतीश खुद तो हेलिकॉप्टर से उतरते नहीं, धरातल पर ग़रीबों की मदद करने वाले ज़मीनी नेताओं की मेहनत देख इनके सीने पर सांप लोटता है. सरकार तुम्हारी है, गलत किया है तो गिरफ़्तार करो.
आरजेडी के एक प्रवक्ता का कहना है, “जेडीयू अज्ञानियों का जमघट है, जो पूरी तरह घसक गया है. ये उनके प्रवक्ता के बयान से साफ हो गया है. ककहरे का ज्ञान नहीं और चुनाव आयोग को लेटर लिख रहे हैं. नीतीश जी इन लोगों को पढ़ाइए कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट कहां-कहां लगा है. जहां कार्यक्रम था वहां आंचार सहिता नहीं लगा है. हम किसी को असहाय नहीं छोड़ सकते.”
वहीं, आरजेडी रोहतास ट्विटर हैंडल से कहा गया, “वीडियो को रोककर, लाल घेरा बना देने वाले सत्ता के तलवों के चटोरे चुनाव आचार संहिता क्यों पढ़ेंगे भला. कुछ हुड़कचुल्लूओं की फ़ितरत है कि वे अपने नग्न नृत्य को मोर का मनोरम दृश्य बता सत्तासीन मालिक को खुश करने से बाज नहीं आते!”
जगदानंद सिंह को लेकर तेज़ प्रताप के बिगड़े बोल पर तेज़स्वी ने क्या सलाह दी है?
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345