शाह ने सपा के साथ बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) पर हमला करते हुए दावा किया कि फिर से उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के नेतृत्व से 300 से अधिक सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनने वाली है।
HIGHLIGHTS
- अमित शाह ने कहा, कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश के पेट के अंदर मरोड़ होने लगा।
- शाह ने दावा किया कि यूपी में फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनने वाली है।
- जो बाहुबली पश्चिमी यूपी में लोगों का पलायन कराते थे, आज सरकार ने उन बाहुबलियों का पलायन करा दिया है: शाह
हरदोई: केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी ‘ABCD’ का मतलब ‘अपराध-आतंक, भाई-भतीजावाद, करप्शन और दंगा (Crime, Nepotism, Corruption and Riot) है।’ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अधयक्ष शाह ने मंगलवार को हरदोई में पार्टी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी की एबीसीडी (the English alphabet) ही उल्टी है। ' ए' से मतलब है अपराध और आतंक, ‘बी’ से मतलब है भाई-भतीजावाद, ‘सी’ से मतलब है करप्शन और ‘डी’ से मतलब है दंगा।’ शाह ने कहा कि बीजेपी ने पूरी एबीसीडी पर पानी फेरने का काम किया है।
‘किसी ने 250 करोड़ रुपये देखा है क्या?’ ('Has anyone seen Rs 250 crore?')
गृह मंत्री ने कहा (The home minister said), ‘कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश के पेट के अंदर मरोड़ होने लगा। कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण छापा मारा गया है और आज उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा है कि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से छापे में 250 करोड़ रुपये मिला है। किसी ने 250 करोड़ रुपये देखा है क्या? यह यूपी के की जनता से लूटा हुआ 250 करोड़ इत्र वाले के घर से निकला है। अखिलेश जी, आप हमें डराने का प्रयास मत करो, मोदी जी ने सत्ता में आने से पहले ही कहा था कि बीजेपी इस देश के अंदर से भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूद करेगी, काला धन को समाप्त कर देगी।’
‘यूपी में फिर पीएम के नेतृत्व में बनेगी सरकार’ ('Government will be formed again in UP under the leadership of PM')
शाह ने सपा के साथ बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए दावा किया कि फिर से उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के नेतृत्व से 300 से अधिक सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनने वाली है। 2014, 2017 और 2019 में बीजेपी जीती तो 2022 में चौथी लगातार विजय सपा-बसपा का सूपड़ा साफ कर देगी। उन्होंने कहा, ‘सपा आती थी तो एक जाति का विकास करती थी और बसपा आती थी तो दूसरी जाति का विकास करती थी, मोदी जी आए, योगी जी आए तो सबका साथ, सबका विकास किए।’
‘बीजेपी सरकार ने बाहुबलियों का पलायन करा दिया’ ('BJP government made the Bahubalis flee')
शाह ने कहा, ‘यूपी के लोगों से कहने आया हूं एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज होता था, लोग अपने घर से निकलने में डरते थे, माताएं-बहनें सूर्यास्त से पहले ही घर के अंदर पहुंच जाती थीं। अब 5 वर्ष से यूपी में योगी के नेतृत्व में और सात साल से मोदी के नेतृत्व में केंद्र भाजपा की सरकार चल रही है तो पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया हो गया है। जो बाहुबली पश्चिमी यूपी में लोगों को पलायन कराते थे, आज बीजेपी की सरकार ने उन बाहुबलियों का पलायन करा दिया है।’
राम मंदिर और अनुच्छेद 370 का भी किया जिक्र (Ram Mandir and Article 370 were also mentioned)
केंद्रीय मंत्री ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण और कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने जैसी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सवाल किया कि कारसेवकों पर गोली डंडा किसने चलाया? उन्होंने कहा, ‘यही अखिलेश जी (सपा अध्यक्ष) सवाल पूछते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे, हमें ताना मारते थे। लेकिन वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी को पूर्ण बहुमत दिया और देखिए मोदी जी ने राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास कर दिया।’
‘कुछ महीनों में भव्य मंदिर बनने वाला है’ ('A grand temple to be built in a few months')
शाह ने कहा, ‘सपा-बसपा ने मंदिर निर्माण कार्य रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन आज उनको कहने आया हूं जितनी भी ताकत लगानी है, लगा लो कुछ ही महीनों में आसमान को छूने वाला राम लला का भव्य मंदिर वहां बनने वाला है।’ जनसभा में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद नीरज शेखर व अशोक वाजपेयी तथा पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।