अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
बुधवार, 22 दिसंबर 2021
Home
aam-aadmi-party
bharatiya-janata-party
Congress
जानिए भाजपा, कांग्रेस और आप कैसे तय कर रही हैं उत्तराखंड विस चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन
जानिए भाजपा, कांग्रेस और आप कैसे तय कर रही हैं उत्तराखंड विस चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन
हल्द्वानी : विधानसभा चुनाव (Assembly elections) का समय नजदीक आते ही प्रमुख राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर धुकधुकी शुरू हो चुकी है। सभी प्रमुख दल विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी चयन को लेकर दावेदारों की टोह लेने में लगे हैं। कांग्रेस ने जनवरी प्रथम सप्ताह में कुछ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की बात कही है। वहीं, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधानसभा प्रभारी ही प्रत्याशी के तौर पर तैयारी करते दिख रहे हैं। जबकि सत्तारूढ़ दल भाजपा दूसरे दलों की स्थिति और अपने दावेदारों के आकलन के बाद ही प्रत्याशी तय करना चाहती है।
Uttarakhand Assembly Elections 2022 विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रमुख राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर धुकधुकी शुरू हो चुकी है। सभी प्रमुख दल विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी चयन को लेकर दावेदारों की टोह लेने में लगे हैं।
कांग्रेस (congress)
पिछले कुछ समय से कांग्रेस के पर्यवेक्षकों का विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण तेजी से शुरू हुआ है। फिर स्क्रीनिंग कमेटी भी तूफानी दौरे पर रही। अधिकांश सीटों पर 10 से अधिक दावेदार सामने आए हैं। ऐसे में किसी एक का नाम फाइनल करना और अन्य नेताओं की नाराजगी को थामना चुनौती है। कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडे ने जनवरी प्रथम सप्ताह में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा किए जाने का दावा किया है।
आप (Aam Aadmi Party)
आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। चर्चा है कि यही प्रत्याशी होंगे। ये सभी प्रभारी ही अपने क्षेत्र में प्रत्याशी के तौर पर ही तैयारी करते नजर आ रहे हैं।
भाजपा (bharatiya janata party)
भाजपा मिशन-2022 (BJP Mission-2022) को लेकर हर कदम सधे तरीके से रख रही है, जिससे कि 2017 के प्रचंड बहुमत के प्रदर्शन को दोहराया जा सके। पार्टी गुपचुप तरीके से दावेदारों की हकीकत आंकने में लगी है। इसमें सिटिंग विधायक भी शामिल हैं। सियासी हलकों में चर्चा तमाम तरह की है। कुछ विधायकों के टिकट कटने की है तो कई जगह युवाओं व महिलाओं को वरीयता देने की है। फिलहाल पार्टी विपक्षी दलों के प्रत्याशी चयन के दांव को देखना चाहती है, जिससे कि राह और आसान हो सके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड (central parliamentary board) की बैठक के बाद ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। वैसे चुनाव की घोषणा के बाद ही नाम तय होंगे।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345