अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
Sunday, December 19, 2021
Home
Samajwadi Party
uttar-pradesh-chunav-2022
Samajwadi Party uncle shivpal yadav से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने किया गठबंधन का ऐलान
Samajwadi Party uncle shivpal yadav से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने किया गठबंधन का ऐलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार में 'एका' हो गया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया.
अखिलेश आज खुद चाचा शिवपाल के घर मिलने गए जहां दोनों की बातचीत के बाद गठबंधन का ऐलान हुआ. अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल के साथ तस्वीर ट्वीट कर गठबंधन का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, 'प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है'
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि अखिलेश यादव इस चुनाव में अलग-अलग जातियों में असर रखने वाली छोटी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. अब तक छह छोटे दलों के साथ उनका गठबंधन हो गया है, इसमें राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), अपना दल (Kamerawadi) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शामिल हैं. यही नहीं, उन्होंने राजभर और कुर्मी समाज के बीएसपी के दो बड़े नेताओं रामचल राजभर व लालजी वर्मा और पूर्वांचल में ब्राह्मणों के बड़े नेता हरिशंकर तिवारी को भी पार्टी में शामिल किया है. छोटे-छोटे से दलों से गठबंधन की अहमियत अखिलेश बताते भी रहे हैं.
अखिलेश ने 25 नवंबर को कहा था, 'जब इतने लोग साथ हैं और सब दल के झंडे हमारे साथ है, इतनी रंगबिरंगी पार्टी किसी के पास नहीं होंगी. इतने रंगों को जोड़कर आगे चलने का काम किसी ने नहीं किया होगा. समाजवादी लोग सब रंगों को जोड़कर के एक शानदार और खूबसूरत गुलदस्ता बनाना चाहते हैं.' गौरतलब है कि यादव परिवार में मनमुटाव के बाद शिवपाल यादव ने 29 अगस्त 2018 को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी. अब फिर से उनकी घरवापसी की शुरुआत हो गई है हालांकि बीजेपी कहती है कि इसका चुनाव पर असर नहीं होगा . बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, 'बीएसपी और समाजवादी पार्टी से बड़ा गठबंधन और नहीं हो सकता. जब वह गठबंधन धराशायी हो गया. सपा और कांग्रेस का गठबंधन भी कोई कमजोर गठबंधन नहीं था. वह धराशायी हो गया तो छोटे-मोटे गठबंधन की बात करके आप तुलना क्यों कर रहे हैं. '
Tags
# Samajwadi Party
# uttar-pradesh-chunav-2022

About Bharat Rajneeti
uttar-pradesh-chunav-2022
Labels:
Samajwadi Party,
uttar-pradesh-chunav-2022
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345